UP Politics: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य कल बीजेपी के सीनियर नेताओं के साथ बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे हैं, इससे पहले उन्होंने बयान देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव कांग्रेस का ‘मोहरा’ बन गए हैं।
केशव प्रसाद मौर्य ने एसपी प्रमुख अखिलेश यादव के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि यूपी में भ्रष्टाचार सामने आ रहा है, क्योंकि मौर्य जैसे कुछ लोग दिल्ली के वाई-फाई के मोहरे और पासवर्ड बन गए हैं।
केशव मौर्य ने कहा कि “अखिलेश यादव जी पिछड़ों के दलितों के सदा-सदा विरोधी हैं और वो स्वयं कांग्रेस पार्टी के मोहरा हैं।”