UP PCS Prelims 2022: यूपी पीसीएस परीक्षा कल, परीक्षा केंद्र जाने से पहले इन तीन बातों का रखें ध्यान

UPPCS Prelims Exam 2022: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा कंबाइंट स्टेट/अपर सबओर्डिनेट सर्विट (PCS) के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा का आयोजन रविवार को किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन द्वारा सभी अहम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा के लिए लखनऊ में 118 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में किया जाएगा. पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे और दूसरी पाली 2.30 बजे से 4.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. इन तीन बातों का रखें ध्यान

परीक्षा हॉल में जान से पहले उम्मीदवारों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो परीक्षार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने जाने से पहले अपने साथ दो फोटो लेकर जाएं. साथ ही एक आईडी प्रूफ भी साथ में होना चाहिए. आईडी प्रूफ के तौर पर वोटर आईडी, आधार कार्ड इत्यादि लेकर जा सकते हैं. वहीं परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले से ही छात्रों की एंट्री हॉल में बंद हो जाएगी. वहीं देर से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में बैठने नहीं दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *