UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को घर की तीसरी मंजिल से फेंका, आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, 35 साल की सपना तिवारी शादी के बाद हंसपुरम इलाके में अपने ससुराल में रहती थी, नौबस्ता के एसीपी मंजय ने बताया कि महिला के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बेटी के पति राहुल ने उसके साथ मारपीट की और उसे छत से धक्का दे दिया।
नौबस्ता के एसीपी मंजय ने बताया कि सपना के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है। इसके साथ ही कहा कि आज थाना नौबस्ता शिवकुमार शर्मा निवासी हरवंश माहौल कानपुर द्वारा सूचना दी गई कि मैं अपनी लड़की सपना तिवारी की शादी राहुल तिवारी से निवासी अवध विकास कॉलोनी हंसपुरम थाना नौबस्ता से 14 साल पहले किया था। राहुल तिवारी ने आज रात्रि में मारपीट कर मेरी लड़की सपना तिवारी को छत से धक्का देकर चोंट पहुंचाया, जिसकी हैलेट अस्पताल में मौत हो गई, शिवकुमार शर्मा के तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है।