UP News: उत्तरप्रदेश के महोबा में हर घर में होगा नल जल कनेक्शन, सीएम योगी ने दिए निर्देश

 UP News:  उत्तर प्रदेश के इस जिले के सभी घरों में अब नल जल कनेक्शन होगा, इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश जारी हो चुके हैं। जिसके बाद हर दिन लगभग हर दिन 50,000 नल कनेक्शन लगाए जाएंगे, साथ ही यूपी का यह जिला ऐसा होगा जिसके हर जिले में टैप वाटर होगा।

अधिकारी महोबा को यूपी का पहला जिला माना जा रहा है जहां 31 जुलाई तक सभी घरों में नल जल कनेक्शन होंगे. सोमवार को समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगस्त के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर दिन 50,000 नल कनेक्शन लगाए जाएं.

 UP News:   UP News

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल जीवन मिशन और नमामि गंगे के तहत अधिकारियों को अगस्त तक विंध्य-बुंदेलखंड के हर दिन 50 हजार घरों में जल कनेक्शन लगाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के 2.65 करोड़ ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का महाभियान चल रहा है जिसके साथ ही अब एक उच्चस्तरीय बैठक में जल जीवन मिशन और नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा की गई। जिसके बाद हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

 UP News:   समीक्षा बैठक के दौरान कहा गया कि महोबा के अब हर घर में अब नल से पानी पहुंचेगा और इसके साथ ही वह यूपी का पहला ऐसा जिला बन जाएगा। सीएम योगी का कहना है कि विंध्य और बुन्देलखण्ड दोनों क्षेत्र सरकार की प्राथमिकता में से हैं और उन्होंने निर्देश दिये हैं कि महोबा के बाद हमीरपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर,  बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र और मीरजापुर में भी हर घर में नल जल कनेक्शन का लक्ष्य पूरा किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *