Election: इन राज्यों में 11 बजे तक इतने फीसदी हुई वोटिंग

Election: बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 24.41 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई, सुबह 11 बजे तक सुपौल में सबसे ज्यादा 25.98 प्रतिशत मतदान हुआ। अररिया में 25.97 फीसदी, खगड़िया 24.49 फीसदी, मधेपुरा में 23.21 फीसदी और झंझारपुर 22.39 फीसदी मतदान हुआ।

बिहार में तीसरे चरण के मतदान में 54 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला 98,60,397 मतदाता करेंगे, इसके साथ ही आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक गोवा की दोनों लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 30.94 प्रतिशत वोटिंग हुई है। उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा दोनों लोकसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग चल रही है, सुबह 11 बजे तक यहां कुल 30.94 फीसदी वोटिंग हुई है।

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ऑफिस से जारी आंकड़ों के अनुसार, उत्तरी गोवा में 11 बजे तक 30.31 प्रतिशत और दक्षिण गोवा में 31.56 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 1,725 मतदान केंद्रों पर वोटिंग चल रही है, गोवा में सुबह-सुबह मतदानों केंद्र के बाहर वोटरों की लंबी लाइन नहीं लगी थी।

वही पश्चिम बंगाल में सुबह 11 बजे तक लोकसभा की चार सीटों पर कुल 32.82 प्रतिशत वोटिंग हुई, जंगीपुर में सबसे ज्यादा 33.81 प्रतिशत वोटिंग हुई। मालदा दक्षिण में 33.09 प्रतिशत वोटिंग हुई। मुर्शिदाबाद में 32.72 प्रतिशत वोटिंग हुई और मालदाहा उत्तर में 31.73 प्रतिशत वोटिंग हुई।

अधिकारी ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले की भागवानगोला विधानसभा सीट पर 11 बजे तक 29.39 प्रतिशत मतदान हुआ, जहां उप-चुनाव चल रहा है, अब तक पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी के पास चुनाव संबंधी 298 शिकायतें दर्ज कराई गईं हैं। उन्होंने उनमें से 42 शिकायतों का निपटारा कर दिया है। बाकी शिकायतों का समाधान कर रहे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *