UP News: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने सीएए के लिए पीएम मोदी को बधाई दी

UP News:  पिछले साल अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में एंट्री करने वाली और अब ग्रेटर नोएडा में रह रही पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ने सोमवार को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को लागू करने के नियमों को अधिसूचित करने के केंद्र के कदम की तारीफ की, हिंदू धर्म अपनाने का दावा करने वाली हैदर ने ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन मीणा से शादी की है। सीमा ने सीएए लागू करने के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ करते हुए दावा किया कि सीएए से उन्हें भारतीय नागरिकता हासिल करने में मदद मिलेगी।

हालांकि सीमा हैदर को सीएए लागू होने से सीधा फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए उन्हीं गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता मिलेगी जो 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आए थे। सीमा हैदर ने कहा कि वे जिंदगी भर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आभारी रहेंगी और उनका शुक्रिया अदा करती रहेंगी। उन्होंने ये बात एक वीडियो मैसेज में कही जिसमें वे सचिन और अपने चार बच्चों के साथ दिखाई दे रही हैं।

सीमा हैदर ने उम्मीद जताई कि सीएए से उनको भारतीय नागरिकता मिलने में आ ही रुकावटें भी दूर हो जाएंगी, हालांकि पिछले महीने सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने चार बच्चों की कस्टडी मांगने के लिए एक भारतीय वकील सेवाएं ली हैं। सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली है और पिछले साल मई में वो नेपाल के रास्ते भारत आने के लिए कराची से अपने बच्चों के साथ गई थीं। वे जुलाई में सुर्खियों में आईं जब भारतीय अधिकारियों ने उन्हें ग्रेटर नोएडा में भारतीय नागरिक (अब उसके पति) सचिन मीणा के साथ रहते हुए पाया।

केंद्र ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आए गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देने वाले संसद से चार साल पहले पारित कानून को अधिसूचित करते हुए सोमवार को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 लागू किया। लोकसभा चुनावों की घोषणा से कुछ दिन पहले सीएए को अधिसूचित करने से मोदी सरकार अब तीन देशों से सताए गए गैर-मुस्लिम शरणार्थियों – हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई – को भारतीय नागरिकता देना शुरू करेगी। गजट अधिसूचना के मुताबिक नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।

भारत आई पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर का कहना है कि “आज हमारे देश में भारत सरकार ने नागरिकता कानून लागू किया है, जिसकी हमें बहुत-बहुत ज्यादा खुशी है, बहुत-बहुत भारत सरकार को बधाई और वास्तव में मोदी जी ने जो कहा है वो कर के दिखाया है और इसके लिए मैं मोदी जी और भारत सरकार का पूरे जीवन ऋणी रहूंगी और धन्यवाद करती रहूंगी और आज ऐसे ही अच्छे अवसर पर मैने अपने वकील भाई डॉक्टर ए. पी. सिंह को बहुत-बहुत बधाई देती हूं और उनकी मेहनत रंग लाई है और हमारी नागरिकता की भी अड़चनें जल्दी समाप्त हो जाएंगी, इस कानून के द्वारा हमारी नागरिकता की जो प्रॉब्लम है, वो जल्दी ठीक हो जाएगी और इसके लिए मैं अपने भाई डॉक्टर ए. पी.सिंह को बहुत-बहुत धन्यवाद कहती हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *