Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे कहा कि “जानकारी मिली है कि पौने नौ बजे के आसपास सुल्तानपुर के नजदीक जो नेशनल हाईवे है, उसमें खमरिया गांव के पास एक बारात लग रही थी, तो एक ट्रक बारात में घुस गया और जिसमें पांच बच्चिों की मौत हो गई है और 11 घायल हैं। ये तो जांच का विषय है, परंतु जो प्रारंभिक सूचना मिली है पुलिस को कि ये रॉग साइड से ट्रक ओवरटेक कर रहा था और संतुलन नहीं रख पाया, और जो बारात आई थी होशंगाबाद जिले के आंचलखेड़ासे आई थी।”
एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के सुल्तानपुर इलाके में एक ट्रक ने गलत साइड से ओवरटेक करते हुए बारात में जा घुसा, ट्रक की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 घायल हैं। बारात होशंगाबाद जिले के आंचलखेड़ा से आई थी। रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दुर्घटना रात 9.45 बजे खमरिया गांव के पास हुई।
सुल्तानपुर पुलिस थाना प्रभारी रजत सराठे ने कहा कि पीड़ितों में जुलूस में रोशनी ले जा रहे मजदूर भी शामिल हैं, उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। कलेक्टर ने कहा कि “पांच लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। घायलों में से पांच की हालत गंभीर है, उन्हें भोपाल स्थानांतरित कर दिया गया है।”