UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से 54 वैदिक रीतियां जानने वाले ब्राह्मण 22 जनवरी को ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या रवाना हो गए हैं। उन्हें स्वामीनारायण मंदिर से विदा किया गया। पहले जत्थे में 54 ब्राह्मण बसों से अयोध्या के लिए निकले, वाराणसी से कुल 125 विद्वान प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या में होंगे।
श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां से विद्वानों का दल अयोध्या जा रहा है, यह हम सब के लिए गौरव का विषय है। यहां पर 125 ब्राह्मणों का दल जा रहा है, आज 54 ब्राह्मण का दल जा रहा है, इससे पहले और ब्राह्मण जा चुके हैं फिर और बाकी शेष बचे 22 जनवरी से पहले ही पहुंच जाएंगे।
काशी की एक-एक जनता के अंदर जो उत्साह उल्लास का माहौल है, हम लोग अक्षत वितरण करने गए कुछ दिन पहले ही तो प्रत्येक घर में माताएं, बहनें नई नई थालियां लेकर आती थीं और भाव विभोर हो जाती थीं कि राम मंदिर का अक्षत आया है और अपने खजाने में मुझे रखना है।