Haryana: 24 घंटे में 80 लीटर से ज्यादा दूध देकर गाय ने जीती ‘काउ मिल्किंग चैंपियनशिप’

Haryana:  हरियाणा के करनाल की गाय शकीरा ने 24 घंटे में सबसे ज्यादा दूध देने का रिकॉर्ड बनाया है। पिछले हफ्ते कुरुक्षेत्र में डेयरी फार्म एसोसिएशन ने काउ मिल्किंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसमें गाय ने 24 घंटे में 80 लीटर से ज्यादा दूध देकर इस चैंपियनशिप को जीता था।

गाय के मालिक दो भाई हैं जो काउ ब्रीडिंग फार्म चलाते हैं, शकीरा छह साल की है और अब तक चार बछड़ों को जन्म दे चुकी है। ये गाय ज्यादा दूध देती है, इसलिए उसके खाने का खास तौर पर ख्याल रखा जाता है। दोनों भाईयों ने अपने फार्म में होल्सटीन फ्राइज़ियन नस्ल की गायों को पाला है, अभी में उनके पास लगभग 120 गायें हैं।

गाय पालकों का कहना है कि “हम जैसे प्रॉपर छोटे बच्चे की तरह इनका ख्याल रखना चालू करते हैं। दो साल में बच्चा दे देते हैं। रूटीन में हम सबकी बराबर सेवा करते हैं। लेकिन होता है कोई गाय ज्यादा कर देती हैं, कुछ कम करती हैं। लेकिन प्रॉपर सेवा पूरे फार्म की रखते हैं।”

इसके साथ ही कहा कि “पूरे फार्म पर हमारी डाइट चलती है। जो भी हमारी गाय हैं सारी गायों को हिसाब से ब्रीड दी जाती है। जैसे कम्पटीशन है तो उसके लिए अलग होता है। अब वहां जाके माहौल का पता लगे, कितना खा रही है, कम नहीं खा रही, ज्यादा नहीं खा रही। थोड़ा उसके लिए अलग रखते हैं, बाकी सारी गायों के साथ रहती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *