[ad_1]
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 तिथि पत्र: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज यानी 30 दिसंबर 2021 को बोर्ड परीक्षाओं का डेटशीट (UP Board Examination 2022 Date Sheet) जारी कर सकता है. हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 30 दिसंबर 2021 को यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी होने की संभावना जताई जा रही है.
वहीं यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं (UP Pre Board Examination 2022) का आयोजन 1 जनवरी 2022 से 10 जनवरी 2022 के बीच किया जाएगा. वहीं बोर्ड की ओर से पूर्व में जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन फरवरी 2022 के चौथे सप्ताह में किया जाना है.
UP Board Examination 2022: चुनाव बाद आयोजित होंगी बोर्ड परीक्षाएं
पिछले दिनों प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने एक बयान में कहा था कि बोर्ड परीक्षाएं चुनाव बाद आयोजित की जाएंगी. हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन नहां जारी किया गया है. डेटशीट जारी होने बाद यह साफ हो जाएगा कि बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कब से कब-तक किया जाना है.
UP Board Examination 2022: इस बार 52 लाख विद्यार्थी होंगे बोर्ड परीक्षा में शामिल
बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए 52 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है. जिसमें 10वीं के 28 लाख विद्यार्थी और 12वीं के 24 लाख विद्यार्थी शामिल हैं.
UP Board Examination 2022 : इस बार परीक्षा केंद्र का निर्धारण जियो टैगिंग से
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए इस बार केंद्र का निर्धारण जियो टैगिंग और मैपिंग के जरिए किया जाएगा. इस संबंध में बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर नोटिस भी जारी किया है. वहीं परीक्षा केंद्र बनाए जानें वाले विद्यालयों का मानय भी तय किया गया है. बोर्ड के अनुसार मानक पूरा करने वाले विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें –
BSEB Sensible Examination 2022: होम सेंटर पर होगी 10वीं 12वीं बिहार बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा, जानिए जरूरी अपडेट
CG Board Examination Time Desk 2022: ओमिक्रोन के खतरे के बीच जारी हुआ बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल, ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा
आपके शहर से (लखनऊ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: शिक्षा समाचार, परीक्षा तिथियां, परीक्षा समाचार, यूपी बोर्ड परीक्षा
.
[ad_2]
Supply hyperlink