पश्चिमी यूपी के चुनावी रण में कूदे जयंत चौधरी

उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनावी घमासान में गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर पहुंचे और वोटरों से संवाद करते हुए गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा, दरअसल बता दे उन्होंने सबसे पहले खतौली विधानसभा में पहुँचकर गठबंधन प्रत्यासी राजपाल सैनी के समर्थन में एक बैंकट हाल में जनता को संबोधित किया, वही बुढ़ाना विधानसभा में राजपाल बालियान के समर्थन में जयंत चौधरी ने बैंकट हॉल में वोटरों से संवाद किया और राजपाल बालियान को भारी मतों से जिताने की अपील की। इस दौरान जयंत चौधरी ने कहा की ये एक परीक्षा की घडी है 5 साल बाद आपको मौका मिल रहा है। उन्होंने इलाहाबाद की घटना का जिक्र करते हुए कहा की जो इलाहाबाद में हुआ है, वो कोई छोटी बात नहीं है, आप नौकरी नहीं दे सकते तो लाठी क्यू दे रहे हो, प्रतिभाशाली नौजवान पर जब लाठी पड़ती है, तो ये लाठी किसी नौजवान पर नहीं हमारे आने वाले देश के भविष्य पर पड़ रही है। इतने घमंडी लोग बैठ गए इन्हे सब दिखता नहीं है।

जयंत चौधरी ने अमित शाह पर तंज कस्ते हुए कहा कि रात से ये खबर चलाई जा रही है कि कोई बहुत बड़ी बैठक दिल्ली में हुई, ये लोग कहा गये थे, जब लखीमपुर में किसनो को कुचला गया रौंदा गया, पशु पर भी कोई इन्सान इस तरह की वारदात को नहीं करेगा, जैसे आप किसानो को रौंदकर उनके ऊपर से गाड़ियों को लेकर गए और आज भी ये लोग मंत्री बने बैठे है। जब ये लोग कहा थे, आज ये लोग आप से उम्मीद कर रहे मुझसे उम्मीद कर रहे है। में कोई चव्वन्नी हूँ जो कोई ऐसे करके पलट जाऊगा आपके मान सम्मान की बात है, ये फैसले में अकेले नहीं लेता बंद कमरे में नहीं लेता बहुत सोच विचारकर कर ये फैसला लिया है, में आपको बताता हूँ की अब सतर्क रहना होगा क्युकि चंद दिन अब बाकि है। अब खीर बहुत बढ़िया हो मीठी हो लेकिन इतना सा उसमे विष गिर जाये तो वो ख़तरनाक हो जाती है। इतनी सी भी नफ़रत आप नहीं पालने देना किसी को भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *