The Kerala Story: खास स्क्रीनिंग पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने देखी ‘द केरला स्टोरी’, महिला कार्यकर्ता रही मौजूद

The Kerala Story: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कैबिनेट मंत्रियों के साथ फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ देखी, इस दौरान बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी पहुंची थी. लोकभवन में फिल्म की खास स्क्रीनिंग रखी गई थी तो इस पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने तंज कसा है.

फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ फिल्म द केरला स्टोरी देखी, इसके लिए लोकभवन में फिल्म की खास स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस दौरान सीएम योगी के साथ सभी कैबिनेट मंत्री, बीजेपी विधायक, महिला मोर्चा की कार्यकर्ता और तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. बता दें कि यूपी में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म को देखते हुए सीएम योगी का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी नज़र आये.

The Kerala Story:

The Kerala Story:

अखिलेश यादव का तंज : 

फिल्म देखने के बाद केशव मौर्य ने खुशी जताते हुए कहा कि “आज लखनऊ के लोक भवन में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जी एवं समस्त मा0 कैबिनेट के सदस्यों के साथ कट्टरवाद व अंतरराष्ट्रीय आतंकी षड्यंत्र की सत्य घटनाओं पर आधारित “फिल्म द केरल स्टोरी” का अवलोकन किया। वास्तव में हमारी बहनों को यह फ़िल्म देखकर सीख लेनी चाहिए है।” लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट के साथ फिल्म देखने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनपर तंज कसते हुए कहा कि फिल्म आगे नहीं पीछे बैठकर देखी जाती है. उन्होंने कहा कि माननीय, प्रदेश की कहानी पर ध्यान दें तो शायद प्रदेश का कुछ उद्धार हो जाए.

The Kerala Story:  सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्टर से मुलाकात कर चुके हैं. जिसके बाद से सीएम योगी ने आज इस फिल्म को पूरी कैबिनेट के साथ देखा है. इससे पहले सीएम योगी फिल्म कश्मीर फाइल्स भी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ देख चुके हैं. फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ कि बात करें तो इसमें केरला स्टेट में कैसे लडकियों को गुमराह करके उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता है और उनको आतंकवादी बनने पर मजबूर किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *