Sawan: उत्तर प्रदेश में सावन के तीसरे सोमवार पर प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में हजारों श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर के पुजारी आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने बताया कि रात दो बजे से ही श्रद्धालु शुभ मुहूर्त में भगवान की पूजा करने के लिए लाइन में खड़े हैं।
श्रद्धालु ने कहा कि वह मनकामेश्वर मंदिर के दर्शन कर रहे हैं, श्रद्धालु यह मानते हैं कि उनकी जो भी मनोकामना होती है, वे पूरा हो जाती है। पंडित आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने बताया कि “आज सावन का तीसरा सोमवार है, रात में दो बजे से कतार में लाइन जो है भक्तों की लग गई क्योंकि हर व्यक्ति यही चाहता है कि प्रात: ब्रह्म मुहूर्त में ही अगर भगवान का पूजन-अर्चन दर्शन इत्यादि मंगला-आरती जब ब्रह्म मुहूर्त में होती है उस समय अगर पूजन-अर्चन इत्यादि किया जाता है तो अति शीघ्र आनंद प्राप्त होता है और शीघ्र ही फल प्राप्त होता है ।”
श्रद्धालुओ का कहना है कि “सावन का सोमवार, तीसरा सोमवार है मनकामेश्वर मंदिर दर्शन जा रहे हैं मन की कामनाएं सारी पूरी हो जाती हैं और यहां बहुत अच्छा लगता है, शांति मिलती है मन को। मनकामेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए भोलेनाथ की यहां पर बहुत मान्यता है या वो पूरी होती है इसलिए हम यहां पर दर्शन करने आए हैं।”