Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी, पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान 27 साल की राखी के तौर पर हुई है।
यह वारदात संभल जिले के हजरत नगर गढ़ी थाना इलाके के सिरसी में हुई, आरोपित सोनू को पुलिस ने सरेंडर करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।आरोपित सोनू ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध थे जिसकी वजह से उसने हत्या की।
पुलिस के मुताबिक आरोपित ने बताया है कि उसने अपनी पत्नी को बार-बार चेतावनी दी थी लेकिन उसकी बात न मानने की वजह से उसने उसकी हत्या कर दी। मृतक महिला के परिवार वालों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम और फोरेंसिक यूनिट को वारदात की जगह पर भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
संभल एएसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि “संभल के थाना हजरतगढ़ी क्षेत्र में आज दोपहर में सिरसी चौकी पर एक व्यक्ति के द्वारा आकर बताया गया कि उसने अपनी पत्नी 27 वर्षीय राखी, उसका गला रेत के उसकी हत्या कर दी है। इस बात पर चौकी प्रभारी द्वारा उस व्यक्ति को तुरंत हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की तो पता चला कि, इस व्यक्ति के द्वारा बताया कि इसकी पत्नी के किसी व्यक्ति से अवैध संबंध थे, इन अवैध संबंधों के चलते इसने कई बार उसे वॉर्न किया, वो नहीं मानी इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी है। मृतका परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है, उस तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है, आल्हा बरामद कर लिया गया है, और फील्ड टीम और फोरेंसिक यूनिट मौके पर गई थी और आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।”