Sambhal: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने संभल हिंसा को लेकर कहा कि बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार “हमारे अधिकारों का दुरुपयोग” कर रही है।
मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने कहा, “उत्तर प्रदेश में कई मुद्दे हैं, हमने देखा कि कैसे मौजूदा राज्य सरकार ने लोगों के बीच भाईचारे को बाधित करने की कोशिश की।”
उन्होंने कहा, “अब जब हमने 75वां संवैधानिक दिवस मनाया है, तो ये पूछना सही है कि सरकार हमारे अधिकारों का दुरुपयोग क्यों कर रही है। हम अपने भाषण के दौरान इन सभी सवालों को उठाएंगे।”
सांसद डिंपल यादव ने कहा कि “मैं समझती हूं बहुत सारी समस्याएं आज उत्तर प्रदेश में हैं। जहां हमने देखा कि किस तरह उत्तर प्रदेश के भाईचारे को खराब करने का काम मौजूदा शासन-प्रशासन और सरकार ने मिलकर किया है और आज जहां हम संविधान दिवस मना रहे हैं 75वां तो वहीं बहुत सारे हमारे जो अधिकार हैं उनका हनन मौजूदा सरकार कर रही है। इस पर भी प्रश्न उठता है आज और जो दो दिन की जो स्पीच होगी तो हम सब अपने पक्ष को रखेंगे इस मुद्दे पर।”