Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, वहीं जामा मस्जिद में किए गए सर्वे की रिपोर्ट एडवोकेट कमिश्नर शुक्रवार को ही कोर्ट में जमा करेंगे।
संभल हिंसा के बाद अब किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जामा मस्जिद के पास और संवेदनशील इलाकों में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन ने गुरुवार को जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम मौलवियों के साथ बैठक बुलाई थी, पुलिस ड्रोन से भी पूरे इलाकों में निगरानी कर रही है।
24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद पहली बार ज्यादातर दुकानें खुलीं, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।