Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में वीआईपी दर्शन के लिए खास Pass

Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर में वीआईपी और वीवीआईपी दर्शन से जुड़ी धोखाधड़ी से निपटने के लिए राम मंदिर मंदिर ट्रस्ट ने खास पास पेश किए हैं। इनका इस्तेमाल खास लोग कर सकेंगे, ट्रस्ट ने बताया कि कई श्रद्धालुओं ने खास दर्शन के लिए ठगे जाने की शिकायत की थी, इस पर ट्रस्ट ने सोशल मीडिया के जरिये दर्शन के बारे में जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की।

ट्रस्ट ने कहा कि नई व्यवस्था प्रचलित वीआईपी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लागू की गई है, मंदिर के खास दर्शन चाहने वाले श्रद्धालुओं को रोजाना 600 पास दिए जाएंगे। राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कैंप कार्यालय के प्रभारी का कहना है कि “सुगम दर्शन पास बनेगा, छह पालियों में। सुबह सात से नौ, नौ से ग्यारह। उसके बाद में एक से तीन, तीन से पांच, पांच से सात और सात से नौ। उसमें 20 ऑनलाइन के लिए रिजर्व है। ऑनलाइन लोग लेते हैं। बाकी जो बचा है, उसमें 50 सुगम दर्शन पास है और 30 विशिष्ट दर्शन पास है, जो कि ट्रस्टियों के माध्यम से ही बनाया जाता है।”

इसके साथ ही कहा कि “जहां पर लाखों लोग आ रहे हैं। वहां पर दो-चार सौ पास बढ़ा देने से कोई बहुत फर्क नहीं पड़ रहा है। लेकिन अब लोगों को संतुष्टि है कि वीआईपी जो कल्चर फैल गया है, तो कोई अगर चिट्ठी लेकर के मंत्रियों की आ रहा है, सांसदों की आ रहा है, अन्य प्रदेशों के लोग महत्वपूर्ण व्यक्तियों के पत्र लेकर आते हैं तो उनको ऑनर करने के लिए ये व्यवस्था की गई है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *