प्रधानमंत्री ने अयोध्या धाम स्टेशन का उद्घाटन किया

Prime Minister inaugurates      रामनगरी अयोध्या के इतिहास में आज कई नए अध्याय जुड़ने जा रहे हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम की धरती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चौथी बार आ रहे हैं। वह मिथिला से रामनगरी को रेल मार्ग से जोड़ने की संतों की बहुप्रतीक्षित इच्छा पूरा करेंगे, साथ ही हवाई उड़ान का सपना भी धरातल पर उतरेगा। रेलवे स्टेशन के नए भवन का लोकार्पण भी करेंगे।

अयोध्या, शुरू हुआ पीएम मोदी का रोड शो, एयरपोर्ट के गेट नंबर तीन से हाईवे पर निकले पीएम मोदी हाईवे के किनारे पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत, लोगों का कर रहे अभिवादन

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मोदी के स्वागत के लिए अयोध्या को फूलों, भित्ति चित्रों और स्तंभों से सजाया गया है। यहां के प्रमुख स्थानों पर मोदी की तस्वीरों वाले विशाल पोस्टर लगाए गए हैं जबकि पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन के बाहर भगवान राम की तस्वीरें लगाई गई हैं। मुख्य शहर से लगभग 15 किमी दूर स्थित हवाईअड्डे से लेकर रामपथ तक व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

अयोध्या में शनिवार सुबह भगवान राम के भक्ति गीत सुनाई दिए जबकि कई मंदिरों में बजने वाली घंटियों और मंत्र उच्चारण की ध्वनि हवाओं में गूंज उठी। अयोध्या के मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री सुबह करीब 10.45 बजे अयोध्या हवाई अड्डे पर पहुंच सकते हैं।

हवाई अड्डे से वह सीधे अयोध्या रेलवे स्टेशन जाएंगे और वहां पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह हवाई अड्डे पर लौटेंगे और नवनिर्मित हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद उनका एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है।’’ उन्होंने बताया कि रैली में करीब डेढ़ लाख लोग भाग ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *