Prayagraj: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान अग्निशमन विभाग को मिले ये हाई-टेक उपकरण इस गर्मी में आग से बचाव के लिए मददगार साबित हो रहे हैं। लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से खरीदे गए ये उपकरण, अग्निशमन कर्मियों के लिए संकरी गलियों और सड़कों तक जल्दी पहुंचने में मददगार हैं। इससे उनके लिए दुर्गम इलाकों में आग को जल्द से जल्द काबू करना आसान हो गया है।
गर्मियों में शॉर्ट सर्किट और चिंगारी से आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में प्रयागराज का अग्निशमन विभाग अपने हाई-टेक उपकरणों की मदद से इस साल ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए अच्छी तरह तैयार है।
CFO डॉ. राजीव कुमार पांडे, ने कहा, “महाकुंभ के समापन के बाद जो है हम लोगों को करीब 13 उपकरण मिले। उसमें अपाचे मोटरसाइकिल, रेस्क्यू टेंडर, मल्टी डिजास्टर, एडवांसड रेस्क्यू टेंडर और इस तरह से हम लोगों को गाड़ी मिली, फायर फाइटिंग बोट मिली जिसका इस्तेमाल हम जनपथ अग्निशमन में कर रहे हैं। बहुत प्रभावी कार्रवाई हो रही है।”
“जो हमें उपकरण मिले हैं लगभग दो करोड़ की लागत के महाकुंभ मेले के उपकरण हमें प्राप्त हुए हैं जिसका इस्तेमाल हम जनपथ अग्निशमन में पूर्ण रूप से कर रहे हैं। इससे शहरवासियों को राहत मिलेगी। गलियों में भी अग्नि की घटना हो जाती है, उसमें भी हमारी गाड़ी चल जाएगी और फायर फाइटिंग बोट है जैसे, नदी में जैसे स्टीमर में आग लग जाती है तो वहां भी कार्रवाई होगी और जो भी नए-नए उपकरण आए हैं, रेस्क्यू टेंडर आया है, आपातकाल स्थिति होती है उसमें हम लोग प्रयोग करेंगे।”