Prayagraj: प्रयागराज में रमजान के अलविदा जुमे को लेकर प्रशासन अलर्ट, सड़कों पर नमाज अदा करने पर रोक

Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ईद से पहले रमजान के आखिरी जुमे यानी अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है, जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, हालांकि सड़कों पर कहीं भी नमाज अदा नहीं करने का आदेश दिया गया है।

पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने शासन स्तर से लगी इस पाबंदी पर अपना सख्त रुख साफ कर दिया है, वहीं जिन मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ रहेगी वहां पुलिस बल के साथ ही पीएसी जवानों की तैनाती भी की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह से माहौल खराब करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रयागराज कमिश्नरेट के डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि 28 मार्च 2025 को अलविदा की नमाज पढ़ी जाएगी अलविदा की नमाज की वजह से सभी जगह पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है पूरे पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। सभी संवेदनशील जगहों पर आरएफ और पीएसी की तैनाती की गई है

उन्होंने बताया कि पूरे शहर में सेक्टर और जोनल सिस्टम लागू किया गया है। ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है और ये कल भी लगातार जारी रहेगा, उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी फील्ड में मौजूद रहेंगे सभी धर्म गुरुओं से थाना स्तर पर और पीस कमेटी की मीटिंग भी की जा चुकी है इसके साथ ही फ्लैग मार्च भी किया गया है साथ ही सबको बताया भी गया है कि सड़कों पर नमाज अदा न करें। ट्रैफिक व्यवस्था बाधित ना हो। पीस कमेटी की मीटिंग में सभी सामान्य दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।

डीसीपी नगर कमिश्नरेट अभिषेक भारती ने कहा कि “28 मार्च 2025 को अलविदा की नमाज अदा की जाएगी। जिसके दृष्टिगत सभी जगह पर ड्यूटी लगा दी गई है, सभी संवेदनशील थानों पर आरएएफ और पीएसी की तैनाती की गई है। पूरे शहर जोन में सेक्टर और जोनल स्कीम लागू की गई है और ड्रोन से निगरानी निरंतर की जा रही है और कल भी की जाएगी।

सभी राजपत्रित अधिकारी हैं वो फील्ड में मौजूद रहेंगे और सभी जो धर्मगुरू हैं उनसे थाना स्तर पर और सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक सभी जगहों पर की जा चुकी हैं और सभी से अनुरोध किया गया है कि सड़क पर कहीं पर नमाज ना हो और जैसे कि कहीं भी ट्रैफिक आने जाने वालों के लिए अवरुद्ध हो, हमारी जो सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक थी उन सभी में सामान्य दिशा निर्देश ऑलरेडी दिए जा चुके हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *