Prayagraj: बेटी की आत्महत्या करने के बाद मायकेवालों ने ससुराल में लगाई आग

Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मुट्ठी गंज इलाके में  कथित तौर पर घर में आग लगने से दो लोगों की जलकर मौत हो गई, मृतकों की पहचान राजेंद्र केसरवानी और शोभा देवी के रूप में हुई है। केसरवानी परिवार की बहू अंशिका केसरवानी के आत्महत्या करने के बाद लड़की के घर वालों ने ससुराल वालों के घर में आग लगा दी, हालांकि आत्महत्या के पीछे की वजह का अब तक पता नहीं चला है।

अंशिका केसरवानी ने सोमवार शाम अपने ससुराल में उस समय आत्महत्या कर ली जब उसका पति घर में नहीं था, खबर सुनकर अंशिका के परिजन उसके ससुराल पहुंचे और विवाद के बाद घर में आग लगा दी, पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जलते हुए घर से पांच लोगों को बचाया।

दमकल विभाग के आग पर काबू पाने के बाद घर से दो शव बरामद किए गए, लोगों ने कहा कि दंपती खुशहाल जोड़ी थी और वे जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने जाने वाले थे, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

डीसीपी दीपक भूकर का कहना है कि “रात्रि 11 बजे थाना मुट्ठी गंज पर एक सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला जिसका नाम अंशिका केसरवानी है, उसके द्वारा ससुराल में आत्महत्या कर ली गई है। तथा दोनों पक्ष, ससुराल और मायका पक्ष मौके पर मौजूद है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उसमें दोनों पक्षों के जो लोग हैं वो झगड़ा कर रहे थे। उसी के दौरान जो मायके पक्ष द्वारा ससुरल पक्ष के घर में आग लगा दी गई। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को बाहर निकाला गया व फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। सुबह करीब तीन बजे आग बुझने के बाद दो शव मिले- ससुर राजेंद्र केसरवानी और सास शोभा देवी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएम अस्पताल भेज दिया गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *