PM Modi: पीएम गीता प्रेस के शताब्‍दी समारोह में हुए शामिल, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

PM Modi:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, आज वह गोरखपुर पहुंचें उन्होंने ‘गीता प्रेस’ के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में शामिल होने के साथ ही गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे के बाद गोरखपुर पहुंचे, जहां गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में वैदिक मंत्रोचार के साथ उनका जोरदार स्‍वागत किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने शिव महापुराण पुस्‍तक का नेपाली भाषा में विमोचन किया, उनके साथ यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थे।

PM Modi:  PM Modi

इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कि पिछले 75 सालों में गीता प्रेस में कोई भी पीएम नहीं आया लेकिन आज आस्‍था और विरासत को नई पहचान मिली है, तो सरकार की कल्‍याणकारी योजनाओं से भारत आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि गीता प्रेस भारत को जोड़ती है और देश की एकजुटता को सशक्त भी बनाती है साथ ही गीता प्रेस ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भवन रखती है, साथ ही गीता प्रेस कई लोगों के लिए किसी मंदिर से कम भी नहीं है। गीता प्रेस के समारोह के बाद पीएम मोदी ने गोरखपुर में रोड शो किया जहां उनपर लोगों द्वारा फूल भी बरसाए गए।

पीएम ने कहा कि- “गोरखपुर के गीता प्रेस का अनुभव अभिभूत कर देने वाला है। अपने शताब्दी वर्ष को पूरा कर चुका यह प्रकाशन न सिर्फ भारतवर्ष की सनातन संस्कृति का प्रतीक है, बल्कि देश के गौरवपूर्ण क्षणों का भी साक्षी रहा है। जब धर्म और सत्य पर संकट आता है, तब गीता प्रेस जैसी संस्थाएं मानवीय मूल्यों और आदर्शों को पुनर्जीवित करने के लिए जन्म लेती हैं।”

PM Modi: इसके साथ ही प्रधानंत्री मोदी ने गोरखपुर में रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है और यात्रियों को वैकल्पिक खानपान की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से लगभग 2 घंटे की बचत होगी और यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 6:05 पर रवाना होगी और 10:20 पर लखनऊ पहुंच जाएगी।

इस दौरान यूपी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि- “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की पावन धरा से, गोरखपुर-लखनऊ (वाया अयोध्या) तक एवं जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) तक आमजन की सुगम व सुरक्षित रेल यात्रा के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेनों का आज शुभारंभ किया। ‘नए भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के सामर्थ्य को प्रकट करती, विश्वस्तरीय गुणवत्ता से परिपूर्ण इस रेल सेवा के द्वारा क्षेत्र के सांस्कृतिक, सामाजिक एवं आर्थिक विकास को गति मिलने के साथ ही स्थानीय पर्यटन और उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *