Noida Metro: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो सेवा छह बजे से शुरू होगी।
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के ऑपरेटर के मुताबिक आमतौर पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो कॉरिडोर की एक्वा लाइन पर सेवाएं सुबह आठ बजे से शुरू होती हैं।
एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक लोकेश एम. ने कहा कि “16 जून (रविवार) को होने वाली यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए, एक्वा लाइन पर यात्री सेवाएं सुबह आठ बजे के बजाय सुबह छह बजे से शुरू होंगी और ट्रेन 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी।”
इससे पहले दिन में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भी घोषणा की कि उसके थर्ड फेस के सेक्शन पर सुबह छह बजे से मेट्रो शुरू होंगी।