Noida: यूपी कैबिनेट ने नोएडा मेट्रो के बोड़ाकी तक विस्तार को मंजूरी दी

Noida: उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने नोएडा मेट्रो के ‘एक्वा लाइन’ कॉरिडोर का विस्तार डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक करने के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है, इसके साथ ही यूपी कैबिनेट ने नोएडा के पास प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के विकास के लिए ‘बेव्यू प्रोजेक्ट्स’ को काम सौंपने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

बोड़ाकी में मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट हब बनाया जा रहा है, जिसके तहत यहां अंतरराज्यीय बस अड्डा, रेल, मेट्रो की सुविधाएं डेवलप होंगी। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक करीब 2.6 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर पर दो स्टेशन-जुनपत और बोड़ाकी होंगे और इस पर करीब 416 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने कहा कि ट्रांसफॉर्मेट्री प्रोजेक्टों का मकसद नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाना और बिना रुकावट ट्रांसपोर्ट की सुविधा देना है। डीपीआर में बताया गया एक्सटेंशन प्रोजेक्ट 2.60 किलोमीटर की कुल लंबाई में फैला हुआ है, इसके तहत दो नए स्टेशन जुनपत विलेज स्टेशन और बोराकी स्टेशन को 416.34 करोड़ रुपये की कुल अनुमानित लागत के साथ डेवलप किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *