Noida: शराब की बिक्री में पहले नम्बर पर आया नोएडा,10 महीने में नोएडा के लोगो ने पी 1600 करोड़ की शराब

Noida: गौतमबुद्ध नगर के आबकारी विभाग को आबकारी आयुक्त से प्रशस्ति पत्र मिला है ।इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश में राजस्व बढ़ाने में गौतम बुद्ध नगर प्रथम स्थान पर रहा। जिले में करीब 1600 करोड रुपए की शराब बेची गई है, पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 25% की व्रद्धि हुई है।

गौतमबुद्ध नगर के आबकारी विभाग ने पिछले 10 माह में करीब 1600 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त किया है, यानी कि गौतम बुद्ध नगर के लोगों ने महज 10 महीने में 1600 करोड रुपए की शराब पी है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 25% की वृद्धि हुई है। इस आंकड़े की वृद्धि से आबकारी आयुक्त के द्वारा गौतम बुद्ध नगर की आबकारी अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। पूरे प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर सबसे ज्यादा राजस्व शराब पीने वाला जिला बना है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि इस वर्ष 2023-24 में हमें 2324 करोड रुपए का टारगेट दिया गया था, अभी 10 माह में हमने करीब 1600 करोड रुपए के राजस्व को प्राप्त कर लिया है ,अगर पिछले वर्ष के मुकाबले हम बात करें तो इस समय तक हम 25% की वृद्धि कर चुके हैं ।उन्होंने बताया कि मार्च के अंत तक हम दिए गए आंकड़े तक पहुंच जाएंगे।

आबकारी अधिकारी ने बताया कि इस दौरान जिले में पिछले 10 माह में एक करोड़ 78 लाख 16 हजार 53 लीटर देसी शराब बेची गई है ,जिससे करीब 500 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। वहीं उन्होंने बताया कि इस पिछले 10 माह में एक करोड़ 5 लाख 82 हजार बोतल अंग्रेजी शराब बेची गई है। अंग्रेजी शराब से करीब 700 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।अंग्रजी शराब बेचने के मामले में भी जिला पहले नम्बर पर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *