Muzaffarnagar: तुषार शर्मा ने रद्दी पेपर से बनाए राम मंदिर और केदरानाथ के खूबसूरत मॉडल

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले तुषार शर्मा अखबारों का इस्तेमाल करके खूबसूरत क्राफ्ट मॉडल बनाते हैं, तुषार बताते हैं कि इंटरनेट पर वीडियो देखने के बाद कोविड महामारी के दौरान पेपर रीसाइकल करने का आइडिया आया था।

तुषार ने रद्दी कागज से राम मंदिर और केदारनाथ मंदिर का बड़ा मॉडल बनाया है, तुषार को उम्मीद है कि वे अपने टेलैंट के दम पर एक दिन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराएंगे। इस पर तुषार शर्मा ने कहा कि “फिर मैंने राम मंदिर का भव्य मॉडल बनाया, जो कि पूरा न्यूज़ पेपर से और फेविकोल की मदद से बना हुआ है। तो फिर मेरा आगे भी मन था। मैंने फिर गोल्डन टेंपल, व्हाइट हाउस, बद्रीनाथ, केदारनाथ इस तरह के मैंने काफी सारे मॉडल्स बनाए।

इसके साथ ही कहा कि क्योंकि इसमें काफी टाइम लगता है, बनाने में जो राम मंदिर का भव्य मॉडल मैंने बनाया था, उसमें आठ हजार स्टिक लगी थी और उसको चार महीने लगे थे बनाने में, तो इसमें थोड़ा सा टाइम लगता है बनाने में पर लेकिन मुझे बड़ा अच्छा लगता है कि मैं 10 किलो न्यू़ज़ पेपर को मैं रीसायकल करके एक नया जो प्रॉडक्ट बनता है तो काफी अच्छा लगता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *