Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ में रहने वाली ममता गोयल ने भगवान श्रीराम के लिए अपनी आस्था को लीफ आर्ट के जरिए पेश किया है। अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ममता ने भगवान राम की जिंदगी से जुड़ी तमाम कथाओं को खूबसूरती से सूखी पत्तियों पर उकेरा है।
पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट ममता गोयल ने इंटरनेट पर एक जापानी लीफ आर्टिस्ट को देखकर ये कला सीखी। ममता ने 2018 से लीफ आर्ट का इस्तेमाल शुरू किया। वे अब तक करीब 200 ऐसी कलाकृतियां बना चुके हैं।
भगवान श्रीराम को समर्पित अपने हर नए और खास आर्ट वर्क को पूरा करने में ममता गोयल को करीब 15 दिन का वक्त लगा। भगवान श्रीराम के अलग-अलग अंदाज को दिखाने वाले अपने लीफ आर्ट वर्क के साथ ममता अयोध्या जाने की योजना बना रही हैं। वे इन्हें श्रीराम मंदिर को भेंट करेंगी।
लीफ आर्टिस्ट ने बताया कि “मैं लीफ आर्ट करती हूं, प्रेरणा तो मैंने नेट पर किसी को देखा था, जापानी आर्टिस्ट थे वो, तो मुझे बहुत अच्छा लगा, मैंने सोचा कि ट्राई करके देखती हूं, होगा या नहीं, मैंने किया तो हो गया, फिर धीरे-धीरे, करते-करते मैं भगवान जी वगैरह के चित्र बनाने लगी। राम मंदिर जो बनाया है मैंने, एक लीफ पर वो मंदिर दिखाना बड़ा मुश्किल था, वो कटने का भी डर रहता है, सारी बारीकी से वो खंभे और बाकी सब कुछ करना थोड़ा मुश्किल काम है। खाली मंदिर-मंदिर में मुझे आठ-10 दिन लग गए। इसके अलावा फिर मैंने वो अयोध्या नगरी लिखी है उसमें, हनुमान जी बनाए हैं, भगवान राम जी बनाए हैं, टाइम तो 15 दिन लग गए करीब।”