Kashmir valley: कश्मीर में टूरिस्ट अनंतनाग और किश्तवाड़ के बीच बसे टूरिस्ट स्पॉट सिंथन टॉप में बर्फबारी का मजा लेने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे हैं।
कश्मीर घाटी के कई इलाकों में बर्फबारी न होने से मायूस टूरिस्टों के चेहरों पर खुशी साफ तौर पर दिखी। कश्मीर घाटी में खुश्क मौसम की वजह से गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे मशहूर स्की रिसॉर्ट में इस वक्त बहुत कम बर्फबारी हो रही है।
कई टूरिस्ट साल के इस मौसम में कश्मीर घाटी में बर्फबारी नहीं देख पाने से निराश हैं। ऐसे में सिंथन टॉप जैसे ऑफ बीट टूरिस्ट स्पॉट उन्हें खुश होने का मौका दे रहे हैं।
टूरिस्टों का कहना है कि “जनवरी में कश्मीर में कोई बर्फ नहीं है, किंतु यहां आकर देखिए, यहां आकर मेरा मन भर गया, खुश हो गया, यहां का मौसम बहुत अच्छा है, कश्मीर जन्नत है। इसके साथ ही कहा कि हमें पूरे कश्मीर में कहीं भी बर्फ नहीं मिली है, यहीं मिली है, आज हमारा प्लान एबीसी वैली, बेताब वैली जाने का है, लेकिन हमें अब पता चला है कि स्नो सिर्फ यहां पर है, तो हम लोग यहां पर आए हैं, और हमने यहां पर बहुत एन्जॉय किया है, स्नो में हम लोग गिर भी रहे हैं अभी, सो वी आर एंजॉइंग।”