Mathura: सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ उत्तर प्रदेश में मथुरा के बाजारों में हलचल बढ़ गई है। लोग अपने लिए नहीं, अपने घरों में भगवान कृष्ण की मूर्तियों के लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं का मानना है कि इंसानों की तरह मूर्तियों को भी सर्दियों में गर्म रखना चाहिए। ये सम्मान और श्रद्धा का प्रतीक है। मथुरा की दुकानें भगवान कृष्ण की मूर्तियों के लिए रंग-बिरंगे कपड़ों से अटी हुई हैं, यहां श्रद्धालु अपने मन मुताबिक कपड़े चुनते हैं।
ये कपड़े भगवान कृष्ण की मूर्तियों को सजाने के लिए खास तौर से डिजाइन किए गए हैं। श्रद्धालु इन्हें मौसम और प्राथमिकताओं के मुताबिक खरीदते हैं। देवी-देवताओं की मूर्तियों को खास कपड़े पहनाना सदियों पुरानी परंपरा है। इस परंपरा का पालन प्यार और श्रद्धा दिखाने के लिए किया जाता है।
श्रद्धालुओ का कहना है कि “जैसे हमको ठंड लगता है, उनको भी ठंड लगती है। वो भी पहनते हैं, उनको भी पोशाकें पहनाते हैं। उनकी पोशाकें अभी मिल जाती हैं। छोटे-बड़े साइज की। जैसे अपने बच्चे की केयर करते हैं, उस तरह से उनकी केयर करनी पड़ती है। और उनका ध्यान रखना पड़ता है। इस समय ठाकुर जी को ठंड न लगे, इसलिए ठंड की पोशाकें, ऊन की पोशाकें, सनील में, वेलवेट में, जो चुभे ना, बड़े आराम से ठाकुर जी पहन पाएं, और सो पाएं रात में, सर्दी-जुकाम ना लगे, बालक की तरह सेवा रहती है ठाकुर जी की हमारे यहां।