Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह दो बसें आपस में टकरा गईं, जिसमें 40 लोग घायल हो गए हैं। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी, जिसकी वजह से ये हादसा हो गया।
हादसा देर रात तीन बजे हुआ जब धौलपुर से नोएडा जा रही बस की इटावा से नोएडा जा रही बस से टक्कर हो गई। 31 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि नौ को दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
उत्तर भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड जारी है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही पूर्वोत्तर के मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई, जिसकी वजह से रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ।