Delhi weather: दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां जारी हैं। सोमवार को ठंड और हल्के कोहरे के बीच कर्तव्य पथ पर जवान परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल कर रहे हैं।
अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल की वजह से चार दिनों के लिए सेंट्रल दिल्ली में इंडिया गेट के आस-पास ट्रैफिक को थोड़ा प्रभावित किया है।
एडवाइजरी के मुताबिक गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल कर्तव्य पथ पर शनिवार, रविवार, सोमवार और मंगलवार को विजय चौक से इंडिया गेट तक की जाएगी।