Mathura: मथुरा में वृंदावन स्टेशन के पास अझई स्टेशन पर सूरतगढ़ पावर प्लांट के लिए कोयला ले जा रही एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र जोशी ने भरोसा दिया कि मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है और जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन के पटरी से उतरने की वजहों का अभी तक पता नहीं चल सका है, रेलवे कर्मचारी रास्ता साफ की कोशिश में जुटे हुए हैं। महाप्रबंधक रेलवे उपेंद्र जोशी ने बताया कि “यह लोडेड कुछ ट्रेन हमारी है, जोकि पावर हाउस के लिए जाना था जिसको वो कोल से लोडेड वेगन थे जो कल डिरेल हुए हैं। इसमें जब डिरेल मेंट हुआ तो उसके तुरंत बाद रेलवे के सारे अधिकाकी कर्मचारी यहां पहुंच गए और इसको रिस्टोर करने का काम कल रात से ही शुरू कर दिया है और जल्द ही इसको पूरा कर लेंगे, क्योंकि इसके करीब 25-26 वेगन डिरेलड हैं अभी, तो थोड़ा लगेगा अभी लेकिन हमारा जो यातायात है इस सेक्शन का वो जारी है। हमारे पास एक लाइन अवेलेवल है।
उन्होंने बताया कि उसपर सारा मूवमेंट हम कर रहे हैं, कुछ ट्रेने हमने डायवर्ट कर दी हैं। इस तरह के एक्सीडेंट में एक डिटेल्स इंक्वायरी होती है, वो इंक्वायरी करे बाद ही कुछ कह पाएंगे इसमें। अभी हमारा प्राइमरी फोकस रेस्टोरेशन वर्क में।”