Maha Kumbh: अखाड़ों को जमीन का आवंटन शुरू, मांगें मानने से मेला प्रशासन से खुश दिखे संत

Maha Kumbh: महाकुंभ 2025 के लिए चल रही तैयारियों के बीच प्रयागराज में भूमि आवंटन की प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर सोमवार से शुरू हो गई, प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने अखाड़ों को भूमि आवंटित की और निर्धारित स्थानों पर खूंटियां भी लगवाईं।

अधिकारियों के मुताबिक, 10 अखाड़ों को जमीन आवंटित कर दी गई है, जबकि बाकी तीन अखाड़ों को 19 नवंबर को जमीन आवंटित कर दी जाएगी, परंपरा का पालन करते हुए सभी अखाड़े भूमि पूजन समारोह का आयोजन करेंगे। माना जाता है कि इससे दिव्य आशीर्वाद मिलता है।

अखाड़ों ने महाकुंभ 2025 के लिए भूमि आवंटन पर खुशी जाहिर की है, अखाड़ों की सभी मांगों को मानने के लिए संतों ने मेला प्रशासन की तारीफ की है, महाकुंभ 12 साल बाद लगने वाला प्रमुख हिंदू त्योहार है। प्रयागराज के अलावा हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में बारी-बारी से महाकुंभ लगता है, 2025 में महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में लगेगा।

भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि “इसी भूमि पर हमारा ब्रह्मकुंभ लगेगा और आप देख रहे हैं कि हमारे सभी अखाड़े 13 के 13 अखाड़े यहां पर आए हैं जिसमें हमारे संन्यासियों के सात अखाड़े हैं और हमारे उदासियों के तीन अखाड़े हैं, सब एक साथ हैं और जहां पर जिनको भूमि अलॉट हुई है। वहां पर कुटिया लगा रहे हैं।”

मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि “आज सभी अखाड़ों का का आवंटन का कार्यक्रम निर्धारित था, 18 और 19 तारीख को, इसके क्रम में सात शैव अखाड़े और तीन बड़ा उदासीन अखाड़े के महंत जी लोग आए थे, उन्होेंने अपना स्थान देख लिया है, चिन्हित करा दिया गया है उनको और सभी ने सफलतापूर्वक संतुष्टि जाहिर की है, प्रसन्नता जाहिर की है। शेष तीन जो अखाड़े हैं उन्होंने कल आने के लिए आशीर्वाद दिया है कि वे कल 19 तारीख को आएंगे और कल उनकी भी भूमि चिन्हित कर दी जाएगी तो सफलतापूर्वक संपन्न हो जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *