Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक और आध्यात्मिक मेले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं, प्रयागराज का उद्यान विभाग पूरे शहर में करीब 25 हजार पौधे लगाने के काम में जुटा है, राज्य सरकार ने शहर को सजाने-संवारने के लिए करोड़ों रुपये दिए हैं।
प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ मेला अगले साल जनवरी में शुरू होगा, हर बार की तरह इस साल भी मेले में लाखों तीर्थयात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है। इसको देखते हुए राज्य सरकार साफ-सफाई के साथ-साथ शहर को सलीके से सजाने संवारने पर खास ध्यान दे रही है।
डिस्ट्रिक्ट हॉर्टिकल्चर ऑफिसर विजय किशोर सिंह ने बताया कि “उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग लखनऊ के द्वारा हम लोगों का प्रोजेक्ट कुंभ के मेले के दो चरणों में दिया गया है। एक तो कुंभ के क्षेत्र के सौंदर्यीकरण का कार्य है और दूसरा हमारे राज्य विभाग की इकाइयां हैं उनके सौंदर्यीकरण का कार्य है। उद्यान का जो मेला क्षेत्र में सौंदर्यीकरण का कार्य है उसमें हम फाइबर के 24 इंच आकार के गमले, उनमें शोभाकार पौधों को लगा करके और सौंदर्यीकरण करेंगे और गत वर्ष की भांति मिट्टी के गमलों को जो 10 इंच के आकार के मिट्टी के गमले होते हैं, उनमें मौसमी फूलों को लगा करके और मेला क्षेत्र में सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।”
इसके साथ ही कहा कि “जो पार्कों का बजट है वो चार करोड़ 95 लाख है हमारा और लगभग दो करोड़ रुपये का बजट मेला क्षेत्र के सौंदर्यीकरण का है। एक अनुमानित बजट हम आपको बता रहे हैं, क्योंकि सेंशन दूसरा हुआ है और टेंडर के रेट कुछ कम हुए हैं, तो उस हिसाब से लगभग साढ़े छह करोड़ के आस-पास टोटल बजट होगा।”