Maha Kumbh: प्रयागराज महाकुंभ मेले के धार्मिक आयोजन के बीच, कई लोगों ने यहां पैसे कमाने के अनोखे तरीके खोज निकाले हैं। ऐसा ही एक तरीका है संगम घाट पर स्नान के बाद अनुष्ठान के तौर पर श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए सिक्के, चांदी की अंगूठियां और आभूषण संगम तट से इकट्ठा करना।
कई लोग पानी में उतरकर इन चढ़ावे को इकट्ठा करते हैं। कुछ लोग रोजाना 300 से 500 सिक्के इकट्ठा करते हैं और 1,500 रुपये तक कमा लेते हैं।
कुछ लोगों का ये भी दावा है कि सिक्के खोजते समय उन्हें चांदी की अंगूठियां और सोने के आभूषण भी मिले हैं, 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ मेला महाशिवरात्रि के मौके पर संपन्न हुआ।
आनंद, सिक्के जमा करने वाले कुंभ में बस हम ऐसे ही पैसा निका ढूढते हैं जो दक्षिणा में मिल जाता है कपड़े वगैरह। हमेशा हमारा, हमेशा का यही काम है। नाव है हमारी, नाव अभी नहीं चल रही तो यही काम करते हैं दिन का
लम सम 20 हजार रूपये तक कमा लिए यहीं से। डेली एक हजार, बारह सौ, पांच सौ कभी तीन सौ कभी कुछ भी नहीं वो निकालते ही रहते हैं। ढूंढते ही रहते हैं। कुंभ के पहले फिर नहीं रहते हैं, कुंभ के पहले वही दस-बीस मिल गया अब जैसे ये चांदी की अंगूंठी है ये मिल गई।