Lucknow: उत्तर प्रदेश में लखनऊ के अमीनाबाद बाजार में इन दिनों भारी हलचल है, दिवाली से पहले बाजार में और दिनों के मुकाबले ज्यादा खरीदार आ रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि त्योहार नजदीक आने के साथ नए कपड़ों और दूसरे सामानों की खरीदारी बढ़ गई है, कमाई बढ़ने से व्यापारियों के चेहरों पर रौनक है।
मांग बढ़ने पर दुकानों में सामानों की ज्यादा किस्में देखने को मिल रही हैं। खरीदारों को छूट की पेशकश भी की जा रही है, दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। अमीनाबाद के दुकानदारों को उम्मीद है कि तब तक उनकी बिक्री और बढ़ेगी।
दुकानदारों का कहना है कि “आम दिनों के मुकाबले त्योहार में थोड़ा सही रहता है। आम दिनों में जैसे रहता है कि थोड़ा सा कम पब्लिक चलती है, इसमें पब्लिक बहुत रहती है क्योंकि हर किसी को हर कुछ लेना है, किसी को मूर्ति लेनी है, किसी को कुछ लेना, किसी को पटाखे लेना है, किसी को कपड़े लेने हैं तो पब्लिक आती है त्योहार पर। कोई भी त्योहार हो पब्लिक हमेशा आती है अमीनाबाद में। उम्मीद अच्छी होती है दीपावली में कि पब्लिक आती है, रिस्पॉन्स अच्छा मिलता है, त्योहार उनका भी रहता है, त्योहार हमारा भी रहता है तो उससे दोनों का फायदा हो जाता है।”
इसके साथ ही कहा कि “इस बार बहुत बढ़िया माहौल है। पहले से, दो-तीन साल से भी अच्छा त्योहार जा रहा है, बाजार भी अच्छी है, सेल भी काफी अच्छी है और कलेक्शन भी अच्छा लगा रखा है। टॉप बगैरा, प्लाजो, पैंट बगैरा, कुर्ती यही सब ज्यादा चलता है। ये पहले से ही इतना सस्ता लगा कर रखते हैं कि गिफ्ट वहैरा होते ही नहीं है। डिस्काउंट करके ही लगाते हैं, ज्यादा मार्जिन लेते ही नहीं हैं 20 पर 10 रुपये मार्जिन होता है एक पीस पर।”