Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पिछले कुछ दिनों से डेंगू और मलेरिया के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक डेंगू के 23 मामले आ चुके हैं जबकि मलेरिया के मरीजों की संख्या भी काफी ज्यादा है, मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने फीवर डेस्क शुरू कर दी है।
अस्पतालों में मरीज और तीमारदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है, ज्यादातर मरीज बच्चे हैं जिनके माता-पिता इलाज कराने के लिए उनके साथ आए हैं, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले के हालात पर अधिकारियों की तीखी नजर है, प्रभावित इलाके में एंटी-लार्वा घोल का छिड़काव और फॉगिंग की जा रही है।
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतोष गुप्ता ने बताया कि “हमारे सभी जनपद लखीमपुर खीरी में बुखार के केस आ रहे हैं क्योंकि इस समय बार-बार बारिश भी हो रही है, उसके बाद फिर गर्मी हो जाती है तो इस समय वायरल, फीवर के केस निकल कर आ रहे हैं और हमारे सभी चिकित्सालयों में, जिला चिकित्सालय में और सभी सामुदायिक स्वास्थय केंद्रों पर फीवर डेस्क बनाने के निर्देश दिए गए हैं। यहां पर बुखार के मरीजों को प्रायोरिटी पर देखा जाता है ताकि वो भीड़ में दूसरों को संक्रमित ना करें।”