Kanpur Fire News: कानपुर में भीषण आग से करोड़ों का हुआ नुकसान, 500 से ज्यादा दुकानें राख

Kanpur Fire News :उत्तरप्रदेश के कानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बांसमंडी इलाके में भीषण आग का तांडव देखने को मिला, नेशनल हाइवे पर आग से कोहराम मच गया। इस दौरान 500 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो चुकी हैं, जिससे दुकानदारों का अरबों का नुकसान हो गया है।

आज कानपुर में हमराज मार्केट स्थित एआर टॉवर में आग लगी है, आग इतनी खतरनाक लगी की हवा में धुएं का गुबार और आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी, लेकिन तब तक इस घटना से सैकड़ों दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी, लगभग 500 से ज्यादा दुकानें जल गई हैं जिससे कई करोड़ का नुकसान हो गया है। हालांकि दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है, टीम लगातार आग बुझाने के लिए प्रयास कर रहा है।

Kanpur Fire News :

Kanpur Fire News :

घटना का संज्ञान :

आग से लगभग 100 करोड़ का नुकसान हुआ है, कॉम्पलेक्स में लगी आग और भड़क गई फिर एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर तक जा पहुंची। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उचित उपचार के निर्देश जारी किए, उन्होंने सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि- “आज कानपुर में हुई अग्नि दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। फायर बिग्रेड टीमों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज व प्रभावितों के हर संभव सहयोग हेतु निर्देशित किया है। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है”

Kanpur Fire News :

Kanpur Fire News : वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों और फायर बिग्रेड की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य और रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि आग देर रात में करीब तीन बजे लगी थी, जिसके बाद इस आग को बुझाने के लिए सेना और एयरफोर्स की भी मदद ली गई साथ ही कुछ लोगों के फंसे होने की भी जानकारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *