Kanpur: उत्तर प्रदेश के सीसामऊ उप-चुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर के आसार हैं, सीसामऊ उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों में एक है जहां अगले महीने उप-चुनाव होंगे।
यहां से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी करार दिया गया था, उन्हें इस्तीफा देना पड़ा और सीट खाली हो गई। इस सीट पर पिछले तीन बार से एसपी की जीत हो रही है। बीजेपी कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि इस बार हार का सिलसिला टूटेगा।
समाजवादी पार्टी ने इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है, कई लोगों का मानना है कि पार्टी का फैसला एकतरफा है। सहयोगी दल कांग्रेस से सलाह किए बिना उम्मीदवार तय कर लिया गया, जबकि लोकसभा चुनाव में दोनों साथ चुनाव लड़े थे।
वोटरों का मानना है कि चुनावी मुकाबला दिलचस्प होगा, उत्तर प्रदेश की बाकी सीटों के साथ सीसामऊ में भी 13 नवंबर को उप-चुनाव होंगे, वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि “माहौल तो कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि भाजपा हो या सपा हो दोनों जगह बहुत कठिन लग रहा है। चुनाव है सरकार अपना पूरा जोर लगाएगी कि चुनाव जीता जाए। भाजपा की गुटबाजी मुझे बहुत दिखाई देती है।”
बीजेपी कार्यकर्ता मनोज कुमार शुक्ला ने कहा कि “सीसामऊ की जनता जो परिस्थितियां हैं उन परिस्थितियों में परिवर्तन का मन बनाएगी, लेकिन जो हर जगह स्थिति है कि लड़ाई में सपा और भाजपा ही है। अब बहुत कुछ भाजपा के द्वारा जो प्रत्याशियों का चयन होगा। जो यहां पर प्रत्याशी बनाकर भेजा जाएगा। वो अपने चुनाव को कैसे मेंटेन कर पाएगा जीत-हार उस पर तय होती है।”