kannauj: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।
अधिकारी ने बताया, “ये दुर्घटना सुबह करीब तीन-साढ़े तीन बजे के बीच हुई। यहां छह मरीज भर्ती थे, इनमें से पांच की पहले ही मौत हो चुकी थी।”
हादसा तिर्वा इलाके में हुआ, अधिकारी ने बताया कि घायल के सिर में गंभीर चोट आई है। यात्री कॉलेज के छात्र हैं जो लखनऊ से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।
चार मृतकों की पहचान अनिरुद्ध वर्मा, संतोष कुमार मौर्य, अरुण कुमार और नरदेव के रूप में हुई है। इनमें से एक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
डॉ. सीपी पाल, प्रिंसिपल, राजकीय मेडिकल कॉलेज, कन्नौज “यह घटना सुबह करीब तीन-साढ़े तीन बजे की है। क्योंकि हमारे पास जो वैन है, वहां की वो लेकर आए थे। जिसमें किक टोटल छह मरीज आए, जिसमें जो है कि पांच की मौत हो गई और एक काफी गंभीर रूप से घायल है। सिर में चोट है। उसको हम मैनेज कर रहे हैं। टोटल छह लोग थे। जैसा कि बताया गया है जो इनोवा कार थी वो ट्रक में घुस गई।”