Heatwave: सीएम योगी ने हीट वेव पर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम के निर्देश जारी

Heatwave: उत्तर प्रदेश के साथ ही पूरे उत्तर भारत में हीट वेव का असर नजर आ रहा है, भीषण गर्मी और लू के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है तो अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे में आज सीएम योगी ने समीक्षा बैठक की और गर्मी से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश जारी किए।

लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने हीट वेव को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उनके साथ मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के साथ ही कई अधिकारी भी मौजूद रहे, पिछले कुछ दिनों में राज्य की मौजूदा हालत को देखते हुए सीएम ने समीक्षा की। बता दें कि में यूपी में हीट वेव के कारण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसके बाद अब योगी सरकार एक्शन में नजर आ रही है।

Heatwave: Heatwave:

निर्देश जारी :

सीएम योगी ने लू की स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक करते हुए अधिकारियों को गर्मी से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश जारी करते हुए कहा कि हीटवेव के लक्षणों और बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाए साथ ही बाजार और मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की जाए. उन्होंने अस्पतालों को भी अलर्ट रहने के निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी की वजह से बीमारी की स्थिति में जल्द से जल्द मेडिकल सुविधा देने के इंतजाम किए जाए।

Heatwave: पिछले कुछ दिनों में यूपी में128 लोगों की मौत हो गई है, हालांकि इनकी मौतों की सही वजह नहीं पता लग पाई है। लेकिन सीएम योगी ने हालात को देखते हुए जनता को राहत पहुंचाने के निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि अनावश्यक बिजली कटौती न की जाए और मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही कहा कि गोशालाओं में पशुधन के चारे और पानी की भी उचित व्यवस्था की जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *