Heatwave: यूपी में गर्मी का प्रकोप जारी है, नौतपा के बीच सूरज से आग बरस रही है, आज पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. पूरे यूपी में 25 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलेंगे, इसके अलावा लू और तीव्र लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं एक या दो स्थानों पर उष्ण रात्रि की संभावना भी है. अगले 24 से 48 घंटे गर्मी की यही स्थिति बनी रहेगी।
झांसी, आगरा सबसे गर्म-
सोमवार झांसी 48.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे गर्म रहा और 132 साल पुराने रिकार्ड की बराबरी की. वहीं आगरा ने 47.8 डिग्री के साथ 26 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा है. इससे पहले 27 मई 1998 को आगरा का अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री सेल्सियस रहा था. इसके अलावा मथुरा में पारा 47 डिग्री रहा, हीटवेव के कारण जनजीवन बेहाल रहा, कई जगह भीषण गर्मी के कारण लोगों की मौत की सूचना भी आई है.