Heat wave: उत्तर प्रदेश में कई जिले भयंकर गर्मी की चपेट में

Heat wave: यूपी के प्रयागराज समेत कई जिले इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में हैं, पिछले कई दिनों से पारा 43 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। बढ़ता तापमान यहां लोगों की जिंदगी पर असर डाल रहा है, हाई ह्यूमिडिटी से हालात और खराब हो गए हैं।

लोगों की मानें तो इस चिलचिलाती धूप में रहना उनके लिए मुश्किल हो रहा है, मौसम विभाग ने अप्रैल की शुरुआत में चार से आठ दिनों तक देश के कई हिस्सों में लू चलने की आशंका जताई थी जबकि आमतौर पर लू एक से तीन दिन तक चलती है।

इसके अलावा अप्रैल से जून के बीच चार से आठ दिन की बजाए इस बार करीब 20 दिनों तक लू चलने का अनुमान है। लोगों का कहना है कि “दो-तीन दिन पहले सही था लेकिन दो – तीन दिन से तापमान बहुत बढ़ गया है और उमस भी बहुत ज्यादा हो गई है,

इसके साथ ही छात्रों का कहना है कि “गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ रही है प्रयागराज में, हम लोगों को कोंचिग जाना होता है तो हम पानी क बोतल अपने साथ लेकर और मुंह को पूरा कवर करेके निकलते है घर से जिससे हम लोगों को लू ना लगे और पानी को तो मेरे हिसाब से हमेशा पीते रहना चाहिए और जैसे खीरा हो गया ये सब गर्मी में खाना चाहिए और गर्मी तो इस समय बहुत ज्यादा पड़ रही है। गर्मी तो 42 – 43 डिग्री के ऊपर चल रहा है गर्मियों में बाहर निकलने में बड़ी दिक्कत हो रही है जिसको जरूरी काम है कोई निकल रहा है हम भी निकले है अभी मुंह धो कर बैठे ही थे फिर आगे चलेंगे, अभी दो-तीन दिन पहले मौसम बढ़िया था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *