Hathras: हाथरस हादसे में 21 शवों को आगरा में रिश्तेदारों को सौंपा गया

Hathras: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे में मारे गए 21 लोगों के शव आगरा लाए गए, हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए।

आगरा के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि हाथरस में हुए हादसे में जान गंवाने वाले जिन 21 शवों की पहचान हो चुकी है उनका पोस्टमार्टम किया जा चुका है और उन्हें उनके परिवारों को दिया जा रहा
है। उनके मुताबिक अब तक चार शवों की पहचान नहीं हो पाई है।

हाथरस में हुए हादसे की वजहों की जांच के लिए आगरा के एडीजी और अलीगढ़ के डिवीजनल कमिशनर की एक टीम बनाई की गई है, उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिसमें उन पर सबूत छिपाने और शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया। सत्संग में करीब ढाई लाख लोग शामिल हुए, जबकि सिर्फ 80,000 लोगों को ही इजाजत दी गई थी।

हालांकि, मण्डली या ‘सत्संग’ संचालक जगत गुरु साकार विश्वहरि का नाम एफआईआर में आरोपितों की लिस्ट में नहीं है, लेकिन उनका नाम दर्ज की गई शिकायत में है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा डॉ. अरुण श्रीवास्तव “लगभग 21 की आस-पास रिसिव हुई यहां पे जो आइडेंटिफाई बॉडीज हैं, उनका पोस्टमार्टम कर दिया गया है, लगभग अभी चार का और दिन मे हमारा हो जाएगा। चार बॉडी जो अभी आइडेंटिफाई नहीं हो पाई हैं उनको अभी हमनें कोल्ड रुम में रखवा दिया है और सभी बॉडियों को डिस्पोज ऑफ कर रहे हैं। शव वाहन की माध्यम से उनको डिस्पोज ऑफ करके उनको उनके आवास भेजा जा रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *