H3N2 Influenza Virus : यूपी में बढ़े H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के मामले, लोगों से सतर्क रहने की अपील

H3N2 Influenza Virus : यूपी में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके मद्देनजर योगी सरकार ने गाइड्लाइन जारी कर दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है साथ ही राज्य के हर जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाने को कहा है।

H3N2 Influenza Virus :

H3N2 Influenza Virus :

देश में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस ने अपनी दस्तक दी है, ऐसे में कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। इसी कड़ी में यूपी में भी अलर्ट जारी किया गया है, प्रदेश में बढ़ते मामलों के देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट हो गया है और जिला अधिकारियों से इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए साथ ही बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर बीमारी वालों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। राज्य की गाइड्लाइन के तहत हर जिले में अलग से नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा और हर जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा। ओपीडी में भी इन्फ्लूएंजा के संदिग्ध मरीजों के लिए अलग से रूम बनेगा जिससे वो अन्य रोगियों के संपर्क में ना सके और वायरस ना फैले।

बढ़ रहे मामले :

H3N2 Influenza Virus :
H3N2 Influenza Virus : उत्तरप्रदेश में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है, इसका सबसे ज्यादा असर कानपुर में दिखाई दे रहा है। जहां बच्चों पर फ्लू का काफी असर देखा गया और बीते 24 घंटों में आठ बच्च न्यूमोनाइटिस के शिकार हुए है, हालांकि बच्चों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सभी बच्चों को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। यहां बच्चों के लिए बाल रोग में मैटरनिटी ब्लॉक 100 बेड के क्षमता से ज्यादा बच्चे भर्ती होने से पीआईसीयू खोला गया है। वहीं बाराबंकी में भी इन्फ्लूएंजा एच-3एन-2 के लक्षण वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी के कोविड वार्ड के 230 बेड पर मरीजों को भर्ती किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *