Ghazipur: पार्टी संविधान बचाने के लिए लड़ती रहेगी- राहुल गांधी

Ghazipur: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने से रोकना एलओपी के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है, राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान को बचाने के लिए लड़ती रहेगी।

राहुल गांधी ने कहा कि वो संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं और पुलिस उनको अनुमति नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि उनको रोक दिया गया है। विपक्ष के नेता के रूप में वहां जाना उनका अधिकार है।

राहुल गांधी ने कहा कि पुलिस से कहा कि मैं अकेले या उनके साथ जाने के लिए तैयार हूं, लेकिन वे सहमत नहीं हुए। पुलिस ने कहा कि अगर हम कुछ दिनों के बाद वापस आएंगे तो वे हमें अनुमति देंगे, राहुल गांधी ने कहा कि ये असंवैधानिक है और उन्हें विपक्ष के नेता के रूप में संभल जाने की अनुमति दी जानी चाहिए।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि “हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं, पुलिस मना कर रही है, अलाउ नहीं कर रही है। एज एलओपी मेरा अधिकार बना है कि मैं जा सकता हूं। मगर तब भी वो मुझे रोक रहे हैं। मैंने कहा है कि मैं अकेला जाने को तैयार हूं, पुलिस के साथ जाने को तैयार हूं मगर उन्होंने वो भी बात एक्सेप्ट नहीं की और अब कह रहे हैं कि कुछ दिनों में अगर हम वापस आएंगे फिर वो हमें जाने देंगे। ये एक्चुअली जो एलओपी के अधिकार हैं उसके खिलाफ है। मुझे अलाउ करना चाहिए। ये कॉन्स्टिट्यूशन के खिलाफ हैं, हम सिर्फ संभल जाना चाहते हैं, देखना चाहते हैं वहां क्या हुआ? लोगों से मिलना चाहते हैं मगर हमारा जो कॉन्स्टिट्यूशन अधिकार है उसको मुझे दिया नहीं जा रहा है। तो ये ही है नया हिंदुस्तान है, कॉन्स्टिट्यूशन को खत्म करने का हिंदुस्तान है और मगर हम लड़ते रहेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *