Ghaziabad: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज गाजियाबाद में रैली को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि “कोई छोटी बात नहीं है, कभी-कभी हमारे विरोधी कहते हैं कि आप कैसे कह सकते हैं कि 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ गए? मैं उनसे कहना चाहता हूं- हम पर विश्वास मत करो, हमारी सरकार पर विश्वास मत करो, ये नीति आयोग की जानकारी है।”
रक्षा मंत्री ने कहा कि “केवल नीति आयोग ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय फर्मों, वित्तीय संगठनों ने भी दावा किया है कि मोदी जी की नेतृत्व सरकार ने वो करिश्मा किया है भारत में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर हो गए। मेरे भाईयों-बहनों अब भारत कमजोर भारत के रूप में नहीं जाना जाता।”
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अब एक कमजोर राष्ट्र के रूप में नहीं जाना जाता है, बीजेपी ने गाजियाबाद लोकसभा सीट पर अपने मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वी. के. सिंह का टिकट काटकर उनकी जगह विधायक अतुल गर्ग को दिया है। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में राज्य मंत्री रहे अतुल गर्ग गाजियाबाद विधानसभा से मौजूदा विधायक हैं।
रक्षा मंत्री ने रैली में कहा कि “कोई छोटी बात नहीं है। कभी-कभी हमारे विरोधी कहते हैं कि आप कैसे कह सकते हैं कि 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ गए? मैं उनसे कहना चाहता हूं- हम पर विश्वास मत करो, हमारी सरकार पर विश्वास मत करो, ये नीति आयोग की जानकारी है। केवल नीति आयोग ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय फर्मों, वित्तीय संगठनों ने भी दावा किया है कि मोदी जी की नेतृत्व सरकार ने वो करिश्मा किया है भारत में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर हो गए। मेरे भाईयों-बहनों अब भारत कमजोर भारत के रूप में नहीं जाना जाता।”