CM Yogi: माफिया में डर न हो तो गरीबों का कर देंगे जीना मुहाल- योगी आदित्यनाथ

CM Yogi:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव के लिए आगरा में धुआंधार प्रचार किया, इस दौरान उन्होंने फतेहपुर सीकरी से बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार चाहर के लिए जनचौपाल और आगरा सीट से प्रत्याशी प्रो एसपी सिंह बघेल के समर्थन प्रबुद्धजनों को संबोधित किया, मुख्यमंत्री ने बीते 10 साल में हुए विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाते हुए चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाली।

उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था के मोर्चे पर सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के बारे में बताते हुए कहा कि आज अपराधियों में सरकार का भय व्याप्त हो चुका है। यहां तक कि अब अपराधी जेल भी जाने से कतराने लगे हैं। उन्होंने कहा कि माफिया में अगर डर ना हो तो वो गरीबों का जीना मुहाल कर देंगे।

फतेहपुर सीकरी में लोकसभा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 के पहले अधिकांश क्षेत्रों में सूर्य अस्त होने के बाद थानों में भी ताले लग जाते थे। सामान्य नागरिकों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। अपराधी सोचते थे कि पिछली सरकारों की तरह ही यह सरकार भी रहेगी, लेकिन हमारी सरकार ने कहा कि हम जीरो टालरेंस की नीति पर चलेंगे। तुम अपराध बंद करो या कीमत चुकाने को तैयार रहो, ज्यादातर अपराधी जमानत तुड़वाकर जेल में चले गए। अब तो कह रहे हैं कि हमें जेल भी न भेजें। अब वहां भी जाने से डर रहे हैं। आप देख रहे होंगे, ज्यादातर अपराधी गले में तख्ती लगाकर घूम रहे हैं कि जिंदगी भर ठेला लगाकर पेट पाल लूंगा पर अब कुछ गलत काम नहीं करुंगा। बस एक बार जान बख्श दो। कानून का डर माफिया व अपराधियों पर न हो तो यह गरीबों, व्यापारियों व सामान्य नागरिकों का जीना मुहाल कर देंगे। यूपी में हर दूसरे दिन दंगा होता था। कांग्रेस व सपा की दंगा-कर्फ्यू पॉलिसी को जिस प्रदेश ने झेला है, वहां अब दंगा-कर्फ्यू नहीं चलेगा। यह प्रदेश अब उपद्रव बर्दाश्त नहीं करेगा, बल्कि परंपरागत उत्सव के साथ जुड़ेगा। उत्सव प्रदेश मोदी की गारंटी पर विश्वास करता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *