Ghaziabad: गाजियाबाद की एलिवेटेड रोड का नाम बदलकर किया गया ‘रामसेतु’

Ghaziabad: गाजियाबाद की प्रतिष्ठित एलिवेटेड रोड का पुराना नाम हटाकर अब इसे ‘श्री राम सेतु’ के नाम से जाना जाएगा, गाजियाबाद नगर निगम ने कार्यकारिणी की बैठक में ये प्रस्ताव पास कर दिया। गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल ने ये प्रस्ताव रखा जिसे ज्यादातर पार्षदों की सहमति से पास कर दिया गया, उन्होंने बताया कि सड़क पर पत्थर की नाम पट्टी लगाई जाएगी।

गाजियाबाद की प्रतिष्ठित एलिवेटेड रोड का पुराना नाम हटाकर अब इसे ‘श्री राम सेतु’ के नाम से जाना जाएगा, गाजियाबाद नगर निगम ने गुरुवार को कार्यकारिणी की बैठक में यह प्रस्ताव पास कर दिया. गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल ने यह प्रस्ताव रखा जिसे ज्यादातर पार्षदों की सहमति से पास कर दिया गया।

10.82 किलोमीटर लंबी ये सड़क 227 सिंगल पिलर पर बनी है। देश की पहली सिंगल पिलर एलिवेटेड रोड अब श्री राम सेतु के नाम से जानी जाएगी, यह सड़क समाजवादी सरकार के शासनकाल में बनी थी। इस सड़क का अधूरा काम बीजेपी सरकार बनने पर पूरा हुआ था।

एलिवेटेड रोड गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से शुरू होती है और इंदिरापुरम में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से मिलती है। इसकी लंबाई 10.82 किलोमीटर है और इसके निर्माण में 1248 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। ये छह लाइन चौड़ी है। इसका उद्घाटन मार्च 2018 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने किया था, वहीं मेयर सुनीता दयाल ने कहा कि इस सड़क के आसपास भगवान राम की मूर्ति के स्थान पर चिन्हित मूर्ति भी स्थापित की जायेगी.

गाजियाबाद के मेयर का कहना है कि “सभी पार्षद खुश है, एक सुंदर नाम है ‘राम’ नाम सबके जीवन में बसा हुआ है। एलिवेटेड तो कोई नाम ही नहीं है, तो ‘रामसेतु’ नाम है।10 किलोमीटर है। देश की सबसे बड़ी एलिवेटेड रोड़ है जो मुझे लगता है। तो सभी को पंसद आया। नगर में भी चर्चा करी, सब बहुत खुश है इसको लेकर।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *