Ghaziabad: सात साल की उम्र में अगवा हुआ था गाजियाबाद का भीम सिंह, तीस साल बाद लौटा

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया जहां पर एक परिवार को 30 साल के बाद अपना बेटा वापस मिल गया। दरअसल परिवार के बेटे भीम सिंह को सात साल की उम्र में किसी ने अपहरण कर लिया था। जो अब तीस साल बाद अपने परिवार से मिला तो उसकी दास्तां सुन हर कोई हैरान था।

साल 1993 में अपनी बहन के साथ स्कूल से घर लौटते समय भीम सिंह को गाजियाबाद से अगवा कर लिया गया था। उसके परिवार के मुताबिक अपहरणकर्ताओं ने पहले तो भीम की रिहाई के लिए फिरौती की मांग की लेकिन उसके बाद पूरी तरह चुप हो गए। पुलिस भी भीम सिंह का पता लगाने में नाकाम रही, हालांकि भीम परिवार ने उम्मीद नहीं खोई और उसकी तलाश जारी रखी।उन्हें यकीन था कि एक दिन वो जरूर आएगा।

भीम के अपहरणकर्ताओं ने उसे जैसलमेर में खानाबदोश चरवाहों को कथित रूप से बेच दिया, जिन्होंने उसे बंधुआ मजदूर बना दिया, भीम का कहना है कि उसे रात में जंजीरों से बांध कर रखा जाता था और मार पिटाई सहना तो उसके लिए रोज का काम था। लेकिन जिस बदकिस्मती से वो अपने परिवार से दूर हुआ था उस किस्मत ने इस बार पलटी खाई और उसे नेक दिल ट्रक ड्राइवर से मिलवा दिया जिसने भीम को उसके घर पहुंचाने का वादा किया, भीम को गाजियाबाद के एक पुलिस थाने ले जाया गया, जहां उसने अपनी आपबीती सुनाई तो वहां मौजूद सभी की आंखे भर आई।

भीम की मां का कहना है कि इस दौरान उन्होंने कभी उम्मीद नहीं खोई। भीम के पिता के रिटायर होने के बाद भी परिवार ने अपने पुश्तैनी गांव जाकर बसने का इरादा भी इसलिए छोड दिया ताकि भीम जब भी वापस लौटे तो उन्हें ढूंढ सके, लंबे अर्से के बाद भीम को पाकर उसका परिवार बहुत खुश है। दोस्त और रिश्तेदारों का उसके घर में तांता लगा है। हर कोई उसकी आपबीती सुन दांतों तले उंगुली दबा रहा है।

भीम सिंह ने कहा कि “उनकी एक छोटी सी लड़की थी उसने मुझसे कहा कि भइया यहां से भाग जाया करो। वो मुझसे डेली भेड़ बकरीयों का दूध निकलवाने आती थी तब उसी ने मुझे हनुमान जी का नाम दिया। मैं हनुमान जी का नाम लेते रहता था कि हे हनुमान जी मेरी सहायता करो। फिर एक ट्रक वाला आया भेड़ बकरियां लेने। उसी ने मुझे देखा तो पूछा कि बेटा क्यों बांध रखा है। मैं दिल्ली गाजियाबाद का रहने वाला हूं फिर वो बोले कि जाना चाहते हो। हाथ पैर जोड़े उन्होंने बोला कि बेटा ठीक है हम ले चलेंगे।”

गाजियाबा के एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि “थाना खोड़ा कमिश्नर गाजियाबाद पर एक युवक पहुंचा उसका नाम भीमसिंह पुत्र तुलाराम बताया। उसने बताया 30 वर्ष पूर्व उसका थाना साहिबाबाद क्षेत्र से अपहरण कर लिया गया था। थाना खोड़ा पुलिस टीम द्वारा जब इस संबंध में जानकारी की गई तो पता चला कि पता चला कि 30 वर्ष पूर्व थाना साहिबाबाद क्षेत्र में इस संबंध में अभियोग पंजीकृत हुआ था। उससे पूछताछ के आधार पर उसके परिजनों का पता लगाकर युवक को उसके परिजनों से मिलवा दिया गया है। इसमें अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *